अन्तर्राष्ट्रीय
इराक में कोरोना के 8,107 नए मामले
बगदाद| इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को देश में 8,107 नए कोविड -19 मामलों की सूचा दी, जो 2022 में अब तक के सबसे अधिक दैनिक आंकड़े हैं, जिससे देश भर में मामलों की संख्या बढ़कर 2,175,793 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि बीते 24 घंटों में 10 नई मौतें हुई हैं,, जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या 24,319 हो गई, जबकि देश में अबतक 2,087,357 लोग रिकवर हुए हैं।
इस बीच, 24 घंटे की अवधि में 53,590 लोगों ने कोविद -19 के खिलाफ टीका लगाया, जिससे देश में दी गई खुराक की कुल संख्या 9,167,113 हो गई।