स्वास्थ्य

अच्छी-खासी इमेज रखना चाहते हैं बरकरार, तो मुह की बदबू के लिए करें ये उपाय

नई दिल्ली। भले ही अपने महंगे कपड़े पहने हो और खुशबूदार परफ्यूम लगाया हो लेकिन अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो आपकी अच्छी-खासी इमेज खराब हो जाती है। मुंह से बदबू आना बेहद बुरा अनुभव होता है। इसलिए मुह की मुंह की बदबू का घरेलू नुस्खों से कर सकते इलाज –

ये भी पढ़ें :-रक्तदान कर रहे हैं तो भूलकर ना करें ये काम, वरना हेल्थ पर पड़ेगा इफेक्ट

1-सरसों के तेल में चुटकी भर नमक मिलाकर मसूड़ों की मसाज करने से बदबू पनपने का खतरा कम हो जाता है।

2- सुबह शाम खाना खाने के बाद आधा चम्मच बारीक सौंफ अच्छे से चबा कर खाएं। यह मुंह से बदबू मिटाती है।

3- अमरूद की कोमल पत्तियों को चबाने से भी मुंह की बदबू पलभर में दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें :-मोटापे की समस्या से रहना है दूर, तो जरुर करे इन चीजों का सेवन

4- दो चम्मच नींबू का सर एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में दो बार ​कुल्ला करने से मुंह से बदबू आना बंद हो जाएगा।

5- लौंग या सौंफ चबाने से भी मुंह की दुर्गंध से राहत मिलती है।

6- सूखा धनिया एक अच्छा माउथ फ्रेशनर है। इसे मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है।

Related Articles

Back to top button