राज्यराष्ट्रीय

चीन ने भारत को साैंपा लापता युवक, 9 दिन पहले हुआ था गायब

ईटानगर: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के एक किशोर मिराम टैरोन को लापता होने के नौ दिन बाद भारतीय सेना को सौंप दिया है। रिजिजू ने कहा कि चीन ने उचित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किशोर को भारत को सौंप दिया है। इस प्रक्रिया के तहत 17 वर्षीय मिराम की मेडिकल जांच भी शामिल थी।

अरुणाचल के अपर सियांग जिले के जिदो गांव का किशोर मिराम 18 जनवरी को चीन की सीमा से लगे लुंगटा जोर इलाके से उस समय लापता हो गया था, जब वह अपने एक दोस्त के साथ शिकार पर गया था। अरुणाचल पश्चिम के सांसद श्री रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा,”चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवा लड़के मिराम को भारतीय सेना को सौंप दिया है।” इस संबंध में सेना ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button