नई दिल्ली: ठंड से कांप रहे उत्तर भारत में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने नार्थ इंडिया में गलन बढ़ा दी है को वहीं गलन और शीत लहर ने आम लोगों का जीना मुहाल किया है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले दो दिनों में भी लोगों को इसी तरह की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। राजधानी दिल्ली में आज दिन में तो मौसम साफ रहेगा लेकिन लोगों को शीतलहरी का सामना करना पड़ेगा, हालांकि सुबह राजधानी में घनाकोहरा देखने को मिला है।
हाड़ कंपाने वाली सर्दी से परेशान लोग
दिल्ली में फिलहाल कोल्ड डे घोषित है, कल दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 19.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, गुजरात सभी जगह लोग हाड़ कंपाने वाली सर्दी से परेशान हैं।