राज्य
महाराष्ट्र: मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 1,885 नये मामले
औरंगाबाद: महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,885 नये मामले सामने आये हैं और इस दौरान चार और मरीजों की मौत हुई है।
क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के मुताबिक औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा, जहां 474 नए मामले सामने आये हैं और 2 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद नांदेड़ में 305 मामले और 2 मौतें हुईं, लातूर जिले में 350 मामले, उस्मानाबाद में 194 मामले, बीड में 177 मामले, जालना में 147 मामले, हिंगोली में 136 मामले और परभणी में 102 मामले दर्ज किए गए।