पंजाबराजनीति

विधानसभा चुनाव: पंजाब के डेरों में पड़ रहा नेताओं का डेरा

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव में डेरे अहम भूमिका निभाते हैं। बड़ी संख्या में लोग इन डेरों से जुड़े हैं। यही वजह है कि राजनीतिक दल इन डेरों का समर्थन हासिल करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ते। इस चुनाव में कांग्रेस को डेरों के समर्थन मिलने की उम्मीद है। पार्टी को यह भरोसा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की बदौलत है, क्योंकि चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं। पंजाब में करीब 32 फीसदी दलित वोट हैं। दोआबा की 23 सीट पर दलित मतदाताओं की तादाद 42 प्रतिशत है। वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीट जीती थीं।

पार्टी को भरोसा है कि इन चुनाव में भी वह अपना प्रदर्शन और बेहतर करेगी, क्योंकि दोआबा दलित समाज का गढ़ माना जाता है। मुख्यमंत्री चन्नी भी लगातार डेरे सच्चखंड बल्लां जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि दोआबा में पार्टी को ज्यादा मुश्किल नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद कौन सरकार बनाएगा, इसका फैसला मालवा खंड करता है। मालवा में 69 सीट हैं और इन पर करीब 31 फीसदी दलित मतदाता हैं। पिछली बार पार्टी ने 40 सीट जीती थीं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मालवा के रहने वाले हैं। इस क्षेत्र में भी डेरों का अच्छा खासा असर है।

चुनाव रणनीति से जुड़े एक नेता ने बताया कि ज्यादातर दलित डेरों से जुड़े हुए हैं और पार्टी को उनका समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, डेरे सार्वजनिक तौर पर किसी के समर्थन का ऐलान नहीं करते हैं। पंजाब में डेरों की संख्या काफी ज्यादा है। पर बड़े डेरों की गिनती एक दर्जन के आसपास है। दलित और गरीब बड़ी संख्या में इन डेरों से जुड़े हुए हैं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में राजनीतिक शास्त्रत्त् के प्रोफेसर राजेंद्र शर्मा कहते हैं कि ज्यादातर दलित किसी न किसी डेरे से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस ने पहली बार दलित मुख्यमंत्री बनाया है।

ऐसे में दलितों की भी कोशिश होगी कि वह एकजुट होकर चन्नी को मजबूत करे। कांग्रेस भाजपा महंगाई लाई’ शीर्षक वाली एक पुस्तिका चुनावी राज्यों में जारी करेगी। यह तीसरी पुस्तिका होगी, जो कांग्रेस चुनावी राज्यों में जारी करेगी। कांग्रेस सिलसिलेवार संवाददाता सम्मेलन कर महंगाई के चलते लोगों के सामने खड़ी हो रही समस्याओं को रेखांकित करेगी और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराएगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला लखनऊ में, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंडीगढ़ में और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण गोवा में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button