शख्स ने राष्ट्रपति बाइडेन को व्हाइट हाउस में कॉल करके दी धमकी, सीक्रेट सर्विस ने पकड़ा
वाशिंगटन: यूएस सीक्रेट सर्विस ने शनिवार को कंसास के एक शख्स पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी देने का आरोप लगाया। आरोपी की पहचान स्कॉट रयान मेरीमैन के रूप में हुई है। वो काफी वक्त से राष्ट्रपति से नाराज चल रहा था, जिस वजह से उसने धमकी दी। हालांकि बाद में यूएस सीक्रेट सर्विस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर उसे खोज निकाला और पुलिस को हैंडओवर किया। अमेरिका मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने व्हाइट हाउस में कॉल की थी। जैसे ही कर्मचारियों ने फोन उठाया, उसने कहा कि वो व्हाइट हाउस आ रहा है, वहां पर वो सांप (बाइडेन) का सिर काटेगा।
इस पर व्हाइट हाउस के ऑपरेटर ने सीक्रेट सर्विस को कॉल किया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक सीक्रेट एजेंट ने आरोपी के नंबर पर कॉल किया। जिस पर उसने कहा कि मैं आ रहा हूं। एजेंट ने जब आगे बात की तो आरोपी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उसने कहा कि मैं पहुंच रहा, तुम लोगों के पास दो मिनट है। फिर तुम लोग मरोगे। आरोपी ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि उसके पास कोई बंदुक नहीं है, वो सिर्फ गोलियां लेकर आ रहा है।