जीवनशैलीस्वास्थ्य

जानिए सौंफ के गुण, करिये अपनी रोज़ की डाइट में शामिल

आमतौर पर हम सभी सौंफ को माउथ फ्रेशनर के रूप में खाते है। भारतीय रसोई में मसाला बनाने में भी सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है की सौंफ हमारे शरीर को बहुत फायदे देती है इसलिए इसे गुणों का खजाना कहा जाता है। एक छोटी सी सौंफ आपके शरीर के लिए होती है बहुत लाभदायक। आइये जानते है सौंफ खाने से मिलने वाले फायदे :

  1. पाचन में फायदे
    सौंफ का उपयोग पाचन सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा पाने में किया जाता है। पेट में दर्द, गैस और पेट में सूजन होने के वक़्त भी सौंफ खाई जाती है क्योंकि यह आपकी पाचन शक्ति को बढ़ाती है।
  2. आँखों की रौशनी बढ़ती है
    आपको जानकर हैरानी होगी की आँखों की छोटी मोटी समस्याओं से भी सौंफ छुटकारा दिलाने में मदद करती है। अगर आपको आँखों में जलन हो रही है या फिर आँखों में खुजली हो रही है तो आप सौंफ के पानी की भाप ले सकते है।
  3. वजन कम करने में फायदेमंद
    सौंफ का पानी पीकर आप अपने वजन को संतुलन में रख सकते है। इसका पानी पीकर आप शरीर में बन रहे अतिरिक्त वसा को भी रोक सकते है। आप अपनी चाय में भी सौंफ को डाल सकते है।
  4. मुँह की दुर्गन्ध करे दूर
    सौंफ खाने से आपके मुंह में ताजगी आ जाती है क्यूंकि सौंफ खाने के बाद आपके मुँह में लार की मात्रा अधिक हो जाती है जिस से बैक्टीरिया को दूर किया जाता है।
  5. पीरियड्स होंगे नियमित
    जिन महिलाओं के पीरियड्स नियमित नहीं होते और उन्हें परेशानी होती है , उन्हें सौंफ और गुड़ खाना चाहिए। इस से आपके पीरियड्स नियमित रूप से आया करेंगे।
  6. कफ से दे छुटकारा
    आमतौर पर कफ होने पर सौंफ बहुत फायदेमंद होती है। छोटे बच्चों को भी सौंफ का पानी देना अच्छा होता है और उस से उनके शरीर में कफ बनने से रोका जा सकता है।
  7. अच्छी नींद में सहायक
    सौंफ के अंदर मैग्नीशियम होता है जिसकी वजह से यह नींद लाने में लाभदायक होती है। अगर आपको नींद सही रूप से नहीं आती तो आप रात को सोने से पहले दूध में सौंफ उबालकर पिए। इस से आपको अच्छी नींद आएगी और तनाव भी दूर होगा।
  8. बालो का ध्यान रखें
    सौंफ में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल होते है जिस से बालो की समस्याओ से छुटकारा मिल सकता है। बालों में डैंड्रफ और खुजली होने के वक्त में सौंफ बहुत लाभदायक होती है। आपको सौंफ के पाउडर से अपने बालो को धोना होगा।
  9. मधुमेह से बचाये
    एक रिसर्च के हिसाब से सौंफ मधुमेह के रोगियों के लिए भी लाभदायक साबित हो सकती है। सौंफ में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को काम करते है।

Related Articles

Back to top button