दस्तक साहित्य संसारसाहित्य
* युवा कवयित्री–डॉ.अनीता योगेश कुमार का भावपूर्ण काव्य पाठ*-वीडियो
डॉ. अनीता योगेश कुमार का जन्म 20 मई 1985 को दिल्ली में हुआ था। वर्तमान में इग्नू पत्राचार कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर,देशबन्धु कॉलेज,शिक्षा केन्द्र में अकेडमिक कॉउंसलर हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने शिक्षा हिन्दी,पत्रकारिता से स्नातकोत्तर, बीएड, डीएड, पोस्ट एम. ए डिप्लोमा अनुवाद एवं प्रौढ़ शिक्षा,पीएचडी हिन्दी,
हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु के महत्वपूर्ण सम्मेलन एवम कार्यक्रम में उदघोषिका के रूप में अहम भूमिका।
भाषा, संस्कृति, चिंतन, हिंदी मीडिया एवम सामाजिक मुद्दों पर दर्जनों लेख एवम शोध कार्य।
4 प्रकाशित किताबें।
राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनीता योगेश कुमार कई सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक पुरस्कार एवम सम्मान से सम्मानित है ।