पंजाब
कांग्रेस प्रत्याशी परगट सिंह को लोगों ने लड्डुओं से तौला
जालंधर: जालंधर कैंट हलके से कांग्रेस उम्मीदवार परगट सिंह ने मंगलवार को विभिन्न गांवों और कालोनियों में चुनाव प्रचार किया। परगट सिंह की तरफ से जालंधर कैंट में पड़ते कोट कलां, कुक्कड़ पिंड, अलीपुर (क), कासमपुर, रहमान पुर, चंननपुर, भूरमंडी, गुरजीत नगर, अर्बन एस्टेट फेज-टू और गुरु नगर में अलग-अलग बैठकें की। इस दौरान कुक्कड़ पिंड निवासियों ने परगट सिंह को लड्डुओं से तौला।
कुक्कड़ पिंड की पंचायत ने भरोसा दिया कि परगट सिंह द्वारा गांव में करवाए गए विकास के तहत जीत दिलाई जाएगी। इसके अलावा परगट सिंह ने कैंट के वार्ड नंबर 4 में पड़ती भूरमंडी में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने भूरमंडी निवासियों को आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद इलाके की सीवरेज समस्या का हल किया जाएगा।