दिल्ली

दिल्ली में आज कई इलाकों में पेय जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली एवं दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार की शाम से पेयजल संकट पैदा हो गया। इन इलाकों में गुरुवार को भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहने की संभावना है। दरअसल दिल्ली जल बोर्ड के सोनिया विहार जल शोधक संयंत्र के क्लियर वाटर पंप हाउस में बुधवार को भारी रिसाव हो गया। इस कारण संयंत्र में पानी का उत्पादन और पंपिंग करने का कार्य प्रभावित हो गया है।

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार सोनिया जल शोधक संयंत्र गुरुवार तक पूरी तरह कार्य करना आरंभ करेगा। इस कारण इस संयंत्र से जुड़े मालवीय नगर, साकेत, पुष्प विहार, कटवारिया सराय, लाडो सराय, खिड़की, सोनिया विहार, करावल नगर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, कैलाश नगर, यमुना विहार, करावल नगर, ललिता पार्क, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, उस्मानपुर, ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, सराय काले खां, सिद्धार्थ एन्क्लेव, ओखला, कालकाजी, बाटला हाउस एक्सटेंशन, कालंदी कॉलोनी, बदरपुर, अपोलो, सरिता विहार, वसंत कुंज, महरौली, ग्रेटर कैलाश, श्रीनिवासपुरी, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, जल विहार, लोधी रोड, काका नगर और आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Related Articles

Back to top button