पंजाब

पंजाब में आचार संहिता लगने के बाद 18.48 करोड़ की बेनामी नकदी जब्त

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत विभिन्न प्रवर्तन टीमों की तरफ से राज्य में 30 जनवरी तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के संबंध में 305 करोड़ रुपये की कीमत की संपत्ति जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डा. एस करुणा राजू ने बताया कि निगरान टीमों ने 12.11 करोड़ रुपये की 26.64 लाख लीटर शराब जब्त की है। इसी तरह प्रवर्तन विंग द्वारा 273.13 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद करने के अलावा 18.48 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी भी जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,197 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 2,860 व्यक्तियों की पहचान भी की गई है, जिनमें से 1,835 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरू की जा चुकी है, जबकि शेष पर भी जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नजरिये से सीआरपीसी अधिनियम की निवारक धाराओं के अंतर्गत 696 व्यक्तियों को काबू किया गया है।

राजू ने बताया कि गैर-जमानती वारंटों के 2,630 मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है, जबकि 58 मामलों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में 14,997 नाके लगाए गए हैं। डा. राजू ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार राज्य में कुल 3,90,275 लाइसेंसी हथियारों में से अब तक 3,76,451 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं जबकि, राज्य में 65 बिना लाइसेंस वाले हथियार जब्त किए गए हैं। गाैरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में कैश बरामद हाे रहा है।

Related Articles

Back to top button