पंजाब

चंडीगढ़: ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा, महिला का हत्यारा निकला उसका प्रेमी

चंडीगढ़। अवैध संबंधों का कैसा खौफनाक अंजाम होता है इसका एक उदाहरण चंडीगढ़ में देखने को मिला है। शादीशुदा महिला और पुरुष के बीच कई वर्षों से अवैध संबंध थे, लेकिन महिला की नीयत खराब हो गई और वह अपने आशिक को ब्लैकमेल करनी लगी। अंजाम यह हुआ कि महिला को इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आशिक ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

करीब तीन सप्ताह पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास जंगल एरिया में एक महिला का शव मिला था। मृतक महिला की पहचान गांव मौली की रहने वाली रोजीना के तौर पर हुई थी। महिला का मर्डर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था, इसलिए मामले की जांच गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर रही थी। वहीं, इस ब्लाइंड मर्डर केस में जीआरपी ने महिला रोजीना के हत्यारे को 17 दिन बाद गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गांव मौली के ही रहने वाले समीम उर्फ सलीम के तौर पर हुई है।

रोजीना के हत्यारे सलीम ने रेलवे पुलिस को बताया कि उन दोनों के बीच तकरीबन पांच से अवैध संबंध थे। रोजीना का पति दिव्यांग है। वहीं, सलीम की मौली गांव में साइकिल, ई-रिक्शा रिपेयर करने की दुकान है। दोनों के बीच अवैध संबंध होने के बावजूद रोजीना उसे ब्लैकमेल कर बार-बार पैसे मांगती थी। इससे तंग आकर उसने रोजीना को मार डाला। जीआरपी ने आरोपित सलीम को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

चंडीगढ़ जीआरपी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विलायती सैनी के सुपरविजन में आरोपित सलीम को 17 दिन के बाद गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है। 14 जनवरी को सलीम ने दिनदहाड़े 33 वर्षीय रोजीना की जंगल एरिया में चाकू घोंपकर हत्या की थी। सलीम ने अपनी दुकान पर साइकिल की कमानी से चाकू बनाया था, जिससे उसने रोजीना की हत्या की थी।

Related Articles

Back to top button