उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने ली चुनाव प्रबंधन की बैठक

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की हरिद्वार नगर, रानीपुर और ज्वालापुर विधानसभा की चुनाव प्रबंधन बैठक निष्काम सेवा ट्रस्ट में हुई। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष उपस्थित रहे। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने तीनों विधानसभाओं के प्रभारी संयोजक एवं विस्तारक तथा मंडल अध्यक्षों से चुनाव के निमित्त बूथ कर अन्य कार्यों की जानकारी ली और आगामी 10 दिनों में बूथ स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाली 7 तारीख को महिला मोर्चा द्वारा और कमल मेहंदी एवं कमल रंगोली कार्यक्रम किया जाना है।10 फरवरी को प्रदेश के सभी बूथों पर हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें चुनाव के प्रबंधन को भलीभांति समझकर मतदाता को वोटिंग केंद्र तक ले जाना है। सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि कि हम प्रतिदिन 2 घंटे अपने बूथ पर मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी के करने के पक्ष में मतदान करने की अपील अवश्य करें एवं मतदाताओं को केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराए। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और जिला संगठन प्रभारी खिलेंद्र चौधरी का पटका एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी ने किया। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी अनिल अरोड़ा, आशुतोष शर्मा, नरेश धीमान, संदीप गोयल, लव शर्मा, आशु चौधरी, सुशील चौहान, बृजेश शर्मा, रीता चमोली, कमल प्रधान, विपिन शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button