टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी उत्तराखंड की विधानसभा के लोगों को 4, 6, 8, 10 और 12 फरवरी को करेंगे वर्चुअली संबोधित

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को गति देने का काम प्रधानमंत्री करेंगे। वैसे रैली और जनसभाओं में कोरोना काल के कारण केवल पांच सौ लोगों को आने की अनुमति है। इसके कारण प्रधानमंत्री चार फरवरी को अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट की चार जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के इस संबोधन को जन चौपाल नाम दिया गया है। यह जानकारी देते हुए अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने बताया कि इन जनपदों की 14 विधानसभा सीटों पर प्रधानमंत्री का प्रचार सीधे देखा जा सकेगा। अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभा सीटों में द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा और जागेश्वर विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके साथ-साथ बागेश्वर जनपद की बागेश्वर और कपकोट सीटों पर भी प्रधानमंत्री का प्रचार देखा जा सकेगा। इसी कड़ी में चंपावत जनपद की दोनों विधानसभा सीटें चंपावत और लोहाघाट तथा पिथौरागढ़ की चार विधानसभा सीट में पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट और धारचूला शामिल हैं।

इन सीटों पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना जाएगा। इन्हीं सीटों पर छह फरवरी को प्रधानमंत्री की दूसरी वर्चुअल जनसभा आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में छह फरवरी को ही प्रधानमंत्री पौड़ी लोकसभा सीटों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पौड़ी लोकसभा में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद आते हैं जहां के साथ पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सांसद हैं।

8 फरवरी को टिहरी लोकसभा सीट में प्रधानमंत्री मोदी का का संबोधन सुना जाएगा। टिहरी लोकसभा सीट में टिहरी और उत्तरकाशी, देहरादून जिले का भी कुछ हिस्सा इस लोकसभा सीट में आता है। यहां की सांसद माला राज्यलक्ष्मी हैं।10 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरिद्वार लोकसभा सीट को संबोधित करेंगे जहां के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक है। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी नैनीताल लोकसभा सीट के मतदाताओं को संबोधित वर्चुअल करेंगे। नैनीताल लोकसभा सीट में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले आते हैं। जहां अजय भट्ट सांसद हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री भी हैं।

Related Articles

Back to top button