दिल्लीराज्य

दिल्ली में रोडरेज के दौरान फायरिंग करने वाले तीन और आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली: कोतवाली इलाके में लाल किले के पास अंगूरीबाग इलाके में 31 जनवरी की रात रोडरेज के दौरान हुए झगड़े में फायरिंग करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मुहम्मद कैफ, मुहम्मद शोएब और मुहम्मद फैज नामक तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। रोडरेज की घटना के दौरान झगड़ा होने पर छह आरोपितों ने स्कूटी सवार दंपती पर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।

घटना में गोली लगने से तीन युवक जख्मी हो गए थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुहम्मद कैफ, तुर्कमान गेट का रहने वाला है और अपने पिता के साथ जूते बनाता है। शोएब, जामा मस्जिद इलाके का रहने वाला है और प्रापर्टी डीलर का बेटा है। मुहम्मद फैज, सीलमपुर का रहने वाला है और उत्तर-पूर्वी जिले में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है।

मुहम्मद शाहिद ने पुलिस में शिकायत में बताया था कि वह पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी सामने से स्कूटी पर आ रहे दो युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने पर उसने स्कूटी सवार आरोपितों से हर्जाने की मांग की थी। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। आरोपित युवकों में एक ने फोन कर अपने चार दोस्तों को मौके पर बुला लिया। वे दो स्कूटी से वहां पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने फायरिंग कर दी थी। घटना की सारी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

फायरिंग के दौरान गोली लगने से शाहिद के सगे भाई मुहम्मद आबिद समेत दो राहगीर अमन और दिलफराज घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद पुलिस टीम ने मंगलवार की रात तीन आरोपितों को जामा मस्जिद इलाके से दबोच लिया था। उनसे पूछताछ के बाद बुधवार रात तीन अन्य को भी पकड़ लिया गया।

Related Articles

Back to top button