टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अब रेलवे स्टेशन पर भी बनेगा पैन-कार्ड, वोटर-कार्ड से लेकर बिजली बिल तक

नई दिल्ली/मुंबई. सुबह कि एक अन्य बढ़िया खबर के अनुसार अब जल्द ही लोगो को रेलवे स्टेशन पर पैन कार्ड (Pan card) बनवाने की सुविधा मिलने वाली है। इतना ही नहीं पैन कार्ड के अलावा रेल यात्री अपने फोन को रिचार्ज करने, बिजली के बिलों का भुगतान करने, आधार के आवेदन भरने और यहां तक कि टैक्स फाइल करने में भी आप वहां से सक्षम होंगे। अब इसके लिए रेलटेल (Railtel) ने भारत में 200 रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) कियोस्क लगा रही है। इस कियोस्क का नाम ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ (‘RailWire Saathi Kiosks) होगा और आपको बता दें कि ‘रेलवायर’ रेलटेल की रिटेल ब्रॉडबैंड सर्विस का ही ब्रांड नेम है।

दरअसल CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC-SPV) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के सहयोग से अब इसे जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। वहीं ज्यादातर कियोस्क को ग्रामीण क्षेत्र के एंटरप्रेन्योर ऑपरेट करेंगे। इन CSC पर दी जाने वाली सेवाओं में यात्रा टिकट (ट्रेन, हवाई, बस, आदि), आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, पैन कार्ड, आयकर, बैंकिंग, बीमा और कई अन्य जरुरी सर्विसेज शामिल होंगी।

गौरतलब है किवाराणसी और प्रयागराज स्टेशनों पर इस कियोस्क को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। आगे इसी तरह के कियोस्क लगभग 200 रेलवे स्टेशनों पर फेज वाइज मैनर में लगाए जाएंगे। वहीं ज्यादातर कियॉस्क ग्रामीण इलाकों में रहेंगे। इनमें से 44 साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में, 20 नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे में, 13 ईस्ट सेंट्रल रेलवे में, 15 वेस्टर्न रेलवे में, 25 नॉर्दन रेलवे में, 12 वेस्ट सेंट्रल रेलवे में, 13 ईस्ट कोस्ट रेलवे में और 56 नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में रहेंगे।

आपको ये भी बता दें रेलटेल ने ही दुनिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड वाई-फाई नेटवर्क में से एक का निर्माण किया है, जिसमें पब्लिक वाई-फाई (ब्रांड नाम ‘रेलवायर’ के तहत) 6,090 स्टेशनों पर आज उपलब्ध है। इनमें से अकेले 5,000 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। वहीं कंपनी के अनुसार रेलटेल, CSC के सहयोग से, अब स्टेशनों पर मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट सर्विसेज लाना चाहती है। तो जल्द ही रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Related Articles

Back to top button