हरिद्वार: उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने इण्डियन रेडक्रास हरिद्वार की समीक्षा बैठक की। इसके अन्तर्गत रेडक्रॉस की ओर से विगत वर्षों एवं वर्तमान में कोरोना काल में किये कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस का मुख्य सिद्धांत मानव सेवा है, जिसका चरितार्थ कोरोना काल में प्रथम लहर से अब तक डा. नरेश चौधरी के उत्कृष्ट कार्यों में दिख रहा है। इसकी प्रशंसा स्वाभाविक है। राज्यपाल ने डा. चौधरी को और अधिक अपनी तरह समर्पित स्वयंसेवक बनाने का लक्ष्य भी दिया। इसके बाद राज्यपाल द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। बैठक में अपर चिकित्साधिकारी डा. एचडी शाक्य, डा. प्रमोद कुमार, डा. उर्मिला पाण्डेय, डा. भावना, डा. अंजली, डा. वैशाली, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, राहुल, संतोष आदि ने भी प्रतिभाग किया।