आज है बसंत पंचमी, इस पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये खास संदेश और दें बधाइयां
नई दिल्ली: हर साल हमारे देश में माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ‘बसंत पंचमी’ का यह प्रमुख त्योहार मनाया जाता है। आपको बता दें कि यह दिन सिर्फ सरस्वती पूजा के लिए ही नहीं बल्कि शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए भी काफी शुभ माने जाते हैं। दरअसल ये यह पावन दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं और उनसे सद्बुद्धि और अच्छी वाणी का आशीर्वाद मांगते हैं। आज ‘बसंत पंचमी’ के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आएं है।
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार।
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार।
हैप्पी बसंत पंचमी
बहारों में बहार बसंत,
मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग।
हैप्पी बसंत पंचमी
मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
हैप्पी बसंत पंचमी
इन खूबसूरत संदेशों के जरिये आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को ‘बसंत पंचमी’ की ढेर सारी शुभकामनाएं दें और इस खास दिवस को मनाए।