देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे के भीतर 83,876 नए मामले दर्ज; 895 लोगों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates in India) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन कोविड (COVID-19 Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में एक लाख से कम मामले दर्ज हुए हैं। बताना चाहते हैं कि भारत में 83,876 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। साथ ही 895 लोगों की मौत हुई है।
ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोविड के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए। साथ ही इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए। जबकि 895 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में आज मामले सामने आए हैं वह कल की तुलना में 22 फीसदी कम हैं। सबसे संक्रमित पांच राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश का समावेश है।
वहीँ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,08,938 पहुंच गई है। कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 5,02,874 पहुंच गया है। देश में कोरोना का कुल पॉजिटिविटी दर 7.25 फीसदी है। जबकि कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,69,63,80,755 पहुंच गया है।