विवादों में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’
मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर के सीक्वल गदर-2 पर काम शुरू हो चुका है। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि शूटिंग पूरी हो इससे पहले ही एक विवाद सामने आ गया है। दरअसल, जिस घर में गदर 2 की शूटिंग होना है, उसके मकान मालिक ने 11 हजार के बजाए 58 हजार रुपए का बिल फिल्म निर्माताओं को थमा दिया है। आरोप है कि निर्माताओं ने प्रॉपर्टी के जिस हिस्से को किराए पर लिया था, उससे अधिक का इस्तेमाल शूटिंग के लिए किया है।
यही कारण है कि प्रॉपर्टी के मालिक ने बड़ा बिल थमा दिया है। इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी मालिक ने निर्माताओं पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है। बता दें, गदर 2 की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के भलेड़ गांव में हो रही है। शूटिंग के लिए स्टार कलाकार समेत फिल्म से जुड़े सभी लोग पहुंचे थे। फिल्म के कुछ पार्ट्स की उस लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए निर्माताओं ने 10 दिनों के लिए 11 हजार रुपए में प्रॉपर्टी किराए पर ली थी।
अब प्रॉपर्टी मालिक का आरोप है कि निर्माताओं ने जरूरत से ज्यादा समय लिया और जितना हिस्सा उनकी शूटिंग के लिए तय हुआ था, उससे अधिक जगह पर शूटिंग की। गदर 2 के निर्माताओं ने 3 कमरे और 1 हॉल किराए पर लिया था, लेकिन बाद में पूरी प्रॉपर्टी पर शूटिंग शुरू कर दी। इस मामले पर अभी फिल्म के मेकर्स और सनी देओल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।