आईपीएल में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे 12.5 करोड़ में बिके धोनी और रैना
नई दिल्ली: आईपीएल की नई टीमों पुणे और राजकोट के लिए प्रमुख खिलाडि़यों को मंगलवार को मुंबई में चुना गया। टीम इंडिया की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन को पुणे की टीम ने चुना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को भी पुणे की टीम ने ही अपने नाम किया है।
दूसरी ओर, राजकोट की टीम ने सुरेश रैना और आलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे खिलाडि़यों को चुना है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम भी इस आईपीएल सीजन में राजकोट टीम की ओर से खेलते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि धोनी, जडेजा, अश्विन और रैना पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से खेले थे। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब धोनी और सुरेश रैना दो अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल-1 से ही धोनी और रैना, दोनों चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।
राजकोट टीम ने वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर ड्वेन ब्रावो और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को अपनी ओर से खेलने के लिए चुना है। इन दोनों खिलाडि़यों को चुनने के पीछे मंशा बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों के लिहाज से टीम को संतुलित बनाना है। दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम के कप्तान फेफ डुप्लेसी पुणे की टीम में खेलते हुए दिखेंगे।
कौन खिलाड़ी किस टीम में
पुणे : महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, आर.अश्विन, स्टीवन स्मिथ, फेफ डुप्लेसी
राजकोट : सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ब्रेंडन मैक्कुलम, जेम्स फॉकनर, ड्वेन ब्रावो।