नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापे के बाद दिल्ली की राजनीति में मचे हंगामे की गूंज संसद तक पहुंच गई है। राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सचिवालय पर सीएम के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को लेकर छापेमारी की गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापा नहीं मारा गया है। सीबीआई के छापे कुल 14 जगह पड़े हैं।
राज्यसभा में हंगामा
संसद में तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया था। छापे मारने को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। गौरतलब है कि सीबीआई ने मंगलवार को भ्रष्टाचार की शिकायत पर दिल्ली के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दिल्ली सचिवालय स्थित दफ्तर के अलावा घर पर भी छापेमारी की।
केजरीवाल ने किया पीएम पर हमला
इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमले किए। केजरीवाल ने ट्वीट में पीएम मोदी को ‘मनोरोगी’ और ‘कायर’ बताया।