यूपी विधानसभा चुनाव : गृह मंत्री अमित शाह बोले, भाजपा जो कहती है वो करती है, 92 फीसद वादे पूरे किए
लखनऊ। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2017 के अपने संकल्प पत्र में हमने जो वादे किए थे। उनमें से 92 फीसद पूरे कर दिए हैं। इससे हमारी इच्छाशक्ति का अंदाजा लगया जा सकता है कि भाजपा जो कहती है वो करती है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को लखनऊ में लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे पहले 2017 के भाजपा के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे, जिनमें से 92 पूरे हो चुके हैं। हम वही करते हैं जो हम कहते हैं। कहा कि मुझे आज पांच साल पहले का ²श्य याद आता है। यहीं हमने 2017 में यूपी के विकास का एक दस्तावेज, एक संकल्प-पत्र जनता के सामने रखा था। 2014 के चुनाव में 80 में 73 सीटें देकर जनता ने अपनी मंशा साफ कर दी थी। हमने उसका नाम घोषणा-पत्र की जगह संकल्प-पत्र नाम बहुत सोच-समझ कर दिया था।
उन्होंने कहा, हमने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का वादा किया था। आज मैं कहना चाहता हूं कि लगभग 2 हजार करोड़ की संपत्ति को भू-माफियाओं से मुक्त कराकर वहां गरीबों के आवास बन रहे हैं और कहीं शिक्षण संस्थान बन रहे हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ की जनता को मुफ्त कोरोना की वैक्सीन देकर, सबको सुरक्षित किया है और पूरे देश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य आज उत्तर प्रदेश है। 5 साल की सरकार चलने के बाद आज प्रदेश से माफिया पलायन कर गए हैं और यहां कानून का राज स्थापित हुआ है।
शाह ने कहा कि 5 साल पहले यूपी एक दंगा युक्त प्रदेश माना जाता था। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में माताओं और बहनों की सलामती नहीं थी। भाजपा की सरकार ने, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में खेती के लिए, किसानों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए हर वर्ष 6 हजार रुपये बैंक अकाउंट में भेजने का काम किया है।
कहा कि भाजपा के 5 साल के शासन में यूपी सुरक्षित बना है। भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर 2 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की है। नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त कर सबको बिना जांतपात देखे नौकरी दी है। 5000 करोड़ से सिंचाई योजना की शुरूआत करेंगे, जिससे मंझोले और छोटे किसानों को फायदा मिले।
भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने इसको संकल्प का नाम दिया है। सिर्फ भाजपा ही किसी काम को लेकर संकल्प ले सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी काम को लेकर सिर्फ घोषणा तक ही सीमित नहीं रहती है। भाजपा देश तथा प्रदेश के विकास को लेकर संकल्पित है। भाजपा ने आज जिसको जारी किया है यह सिर्फ एक घोषणा पत्र नहीं है, यह तो यूपी सरकार का संकल्प है।
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। इसके साथ किसानों को लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किसानों और खेती के लिए बहुत काम किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए हर वर्ष 6,000 रुपए उनके अकाउंट में भेजने का काम किया है, जिससे छोटे और मंझले किसानों को ऋण से मुक्त होने का फायदा मिला है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश का आर्थिक विकास हो, इन्फ्रास्ट्रक्च र के काम हो, सुशासन या सलामती देना हो, गरीब कल्याण के काम हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हमने हर क्षेत्र में हमारे सभी संकल्पों को पूरा किया है और हम आगे भी इसी इतिहास को बरकरार रखेंगे।
अमित शाह ने कहा कि छात्राओं को स्कूटी और छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा। साथ ही उज्जवला योजना के तहत तीन मुफ्त सिलेंडर हर वर्ष दिए जाएंगे। सीमांत और छोटे किसानों के लिए दोगनी किसान सम्मान निधि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश में 700 से अधिक दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए। उत्तर प्रदेश में इसके कारण महीनों तक कर्फ्यू लगा रहता था। व्यापारी पलायन करते थे और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। आज पांच वर्ष बाद उत्तर प्रदेश में दंगे समाप्त हुए हैं। यूपी में आज कर्फ्यू नहीं लगता बल्कि धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है। उन्होंने कहा कि आज जब यूपी में भाजपा के शासन के पांच साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है।
योगी ने कहा कि भाजपा ने अगले पांच वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण सकंल्प पत्र जारी किया है। हम इसके तहत काम करके उत्तर प्रदेश को देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना देंगे।