छत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की

रायपुर: बीजापुर जिले में कुटरू थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम ग्रामीण वेशभूषा धारण किए नक्सलियों ने सरपंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक घनश्याम मंडावी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा कुटरू थाना अंतर्गत आडावाली पंचायत के सरपंच का पति था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने गुरुवार को घटना की पुष्टि की है।

बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मुताबिक राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित कुटरू के पास ताड़मेल गांव में घनश्याम एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम शादी वाले घर में पहुंची और घनश्याम मंडावी को पकड़ कर बाहर निकाला और गोली मार दी। नक्सली उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का शक करते थे।

गोली की आवाज सुनते ही समारोह में भगदड़ मच गयी। हत्या करने के बाद नक्सली जंगल की तरह भाग गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। रात में ही जवान भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अनुविभागीय अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button