टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पूरा जीवन ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत पर आधारित था। उनका ‘एकात्म मानववाद’ का दर्शन न केवल भारत बल्कि दुनिया की कई समस्याओं का समाधान प्रदान करने में सक्षम है। उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।”

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, “इस धरती के महान सपूत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की आज पुण्यतिथि है। वह एक कट्टर राष्ट्रवादी, व्यावहारिक विचारक और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक थे।” ‘एकात्म मानववाद’ और ‘अंत्योदय’ के उनके दर्शन ने कई लोगों को राष्ट्र और दलितों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया है और ये सभी के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति बनी रहेगी।

साथ ही एक ट्वीट में, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दीनदयाल जी के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के दर्शन में भारत और पूरी दुनिया की समस्याओं का समाधान है। हर गरीब और दलित को घर, बिजली, गैस, शौचालय और शुद्ध पेयजल देकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दीनदयाल जी के विचारों को धरातल पर उतारने का बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की राजनीति को एकात्म मानववाद की ऐसी दार्शनिक अवधारणा दी है, जो पूरी तरह से संस्कृति, परंपरा और संस्कृति के अनुरूप है। उनके विचार भारत की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित हम सभी के लिए प्रेरणा है।

Related Articles

Back to top button