देहरादून: उत्तराखंड में खासकर पहाड़ी इलाकों में ठंड ज्यादा होने के कारण सुबह कम लोग ही मतदान करने को अपने घरों से बाहर निकले। जैसे-जैसे सूर्यदेव ने अपनी तपिश बढ़ायी मतदाता घरों से निकल मतदान केंद्रों की ओर आने लगे। सुबह पहले घंटे में नौ बजे तक मात्र 5 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया था जबकि दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 35.21 फीसदी तक मतदान हो चुका था।
सुबह के दो घंटे बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा करीब 19 फीसदी से अधिक हो गया था। इसके दो घंटे बाद यानी दोपहर एक बजे तक मतदान का आंकड़ा करीब दोगुना हो गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में एक बजे तक 35.21 फीसदी मतदान हुआ। देहरादून जिले में करीब 35 फीसदी मतदान हुआ है। चमोली में करीब 34 प्रतिशत मतदान हुआ। ऊधमसिंह नगर में करीब करीब 37 फीसदी मतदान हुआ।
यदि सबसे ज्यादा और कम मतदान की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा उत्तरकाशी में लगभग 40 प्रतिशत तो सबसे कम पिथौरागढ़ में करीब 29 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिलावार दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत-
अल्मोड़ा- 30.37
बागेश्वर- 32.55
चमोली- 33.82
चंपावत-34.66
देहरादून-34. 45
हरिद्वार- 38 .83
नैनीताल- 37. 41
पौड़ी गढ़वाल-31.59
पिथौरागढ़- 29.68
रुद्रप्रयाग -34.82
टिहरी- 32.59
ऊधमसिंह नगर- 37.17
उत्तरकाशी -40.12