बेटे की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पिता, गम में खुद की जीवन लीला भी समाप्त कर ली!
इंदौर: इंदौर के परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक सुनील सेंगर ने बाणगंगा थाना क्षेत्र की रघुवंशी कॉलोनी स्थित अपने ही घर मे फांसी लगाकर की आत्म हत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरक्षक के बेटे की 15 दिन पहले बीमारी से मौत हुई थी. संभवतः उसी के डिप्रेशन में आकर आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आरक्षक सुनील सेंगर परदेशीपुरा थाने से पहले इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी पदस्थ रहा है.
बता दें कि इंदौर शहर में आत्महत्याओं के दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इंदौर के परदेशीपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक सुनील सेंगर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक आरक्षक के परिजनों ने बताया कि सुनील अपने बेटे से बेइंतेहा प्यार करता थे. बेटे की 15 दिन पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी. संभवतः बच्चे की मौत की वजह से डिप्रेशन में आकर आरक्षक सुनिल सेंगर ने मौत को अपने गले लगा लिया.
सुनील को पुलिस की नौकरी अनुकंपा के माध्यम से मिली थी. सुनील के पिता पुलिस में पदस्थ थे, लेकिन बीमारी के दौरान सुनील के पिता की मौत हो गई तो उसके बाद सुनील को पुलिस की नौकरी मिल गई. उसके बाद वह इंदौर के साथ ही अलग-अलग थानों में पदस्थ रहा, आत्महत्या के बाद से पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं बाणगंगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है.