उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा रिहा, 129 दिन तक खानी पड़ी जेल की हवा

लखीमपुर: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को आज 129 दिन बाद जेल से रिहाई मिली। आशीष मिश्रा देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं जिन्हे हाई कोर्ट से बीते गुरुवार को ही जमानत मिल चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

जिसके बाद इस मामले में हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से बीते 10 फरवरी को जमानत मिलने के बाद कहा गया कि कागजी कार्रवाई पूरी होते ही आशीष मिश्रा को लखीमपुर जेल से रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी मिश्रा जेल से रिहा नहीं हो पाए। वजह थी उनके जमानत आदेश में दो धाराओं का न होना। जिसके बाद शुक्रवार को आशीष मिश्रा के वकील को हाई कोर्ट में बेल ऑर्डर की करेक्शन एप्लीकेशन डालनी पड़ी। तब जाकर सोमवार को सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि आशीष मिश्रा के बेल ऑर्डर में आईपीसी 302 और 120बी जोड़ दिया जाए।

Related Articles

Back to top button