बसपा को सुशासन की नीति पर जनता दिलाएगी जीत: अनिल पांडेय
लखनऊ। कैंट विधानसभा क्षेत्र बसपा प्रत्याशी अनिल पांडेय ने मंगलवार को घर-घर जाकर वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान बसपा उम्मीदवार ने कहा जनता सुशासन की नीति पर जीत दिलाएगी। मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे थे। एक युवा चेहरा और बहुजन समाज पार्टी के कैंट विधानसभा क्षेत्र बसपा प्रत्याशी अनिल पांडेय ने छीतवापुर बगिया के लिए जनसंपर्क के लिए निकले। तभी बाहर मोहल्ले के कुछ लोग खड़े थे। अनिल पांडेय ने उम्रदराज लोगों से कहा, बाबू जी, आप लोग बैठिए खड़े क्यों हैं। जवाब मिला, बैठेंगे नहीं, हम आपके साथ खड़े हैं। लोगों की इस प्रतिक्रिया को सुन कर अनिल पांडेय ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। अनिल पांडेय और उनके सहयोगियों ने लोगों को बिठाया, उनकी और क्षेत्र की परेशानियों को गंभीरता से सुना, और कहा कि बसपा सरकार आते ही क्षेत्र की सभी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जायेगा।
ठीक साढ़े दस बजे अनिल पांडेय भीम नगर आलमबाग उनका काफिला जाकर पहुंचा, वहां के निवासी समाजसेवी सर्वेस यादव से मुलाकात किया। जहां पहले से ही प्रबुद्ध् वर्ग के 20 से 25 लोग मौजूद थे। अनिल पांडेय ने सभी का आशीर्वाद लेते हुए पार्टी की विचारधारा बताई। इस दौरान अनिल पांडेय ने बसपा सरकार में सुशासन और सर्वजन हिताय को ध्यान में रखते हुए वोट मांगा। क्षेत्र में जीते हुए प्रत्यासी आते तक नहीं। मैं हर क्षेत्रवासी का फोन खुद रिसीव करता हूं और उनके सुख दुख में खड़ा रहता हूं। यही कारण है कि लोगों का समर्थन मिल रहा।
12 बजे अनिल पांडेय ने सुजान पुरवा का रुख किया। वहां के निवासी राजेन्द्र सिंह कई दर्जन समर्थनों के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। पहुंचते ही अनिल पांडेय ने सभी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वहां के लोगों से मार्गदर्शन लिया साथ ही कायस्थ समाज को जोडऩे की अपील की। दोपहर एक बजे अनिल पांडेय छितपापुरवा स्थित एक लान में सेवानिवृत्त लोगों के साथ पहले से तह कार्यक्रम में मिलने पहुंचे। यहां भी लोगों से अनिल पांडेय ने बसपा सरकार की नीतियों का आधार बताकर वोट मांगा। लान में एक बैठक किया, जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद थे। लान में बैठे लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और कहा कि मौजूदा वक्त प्रदेश में अराजकता, अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और महंगाई का बोलबाला है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का साथ देकर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग दें, जिससे प्रदेश में अनुशासन, महिलाओं की सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर काम हो। शाम 6 बजे छितवापुर पजावा में पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार एक नुक्कड़ जनसभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए अनिल पाण्डेय ने कहा कि यदि बहन कुमारी मायावती की सरकार आती है तो उनके माध्यम से किये जाने वाले विकास कार्यो व जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को रूबरू कराया। बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील की। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। मौजूदा सरकार से जनता अब त्रस्त हो चुकी है।
अनिल पांडेय ने सैकड़ो कार्यकर्ताओंं सहित कई दर्जन मुहल्लों में जाकर डोर टू डोर जनसम्पर्क एवं नुक्कड़ कई जगहों पर सभाएं कर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, इस बार बसपा को वोट देकर, क्षेत्र में विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सहभागिता निभाए।