कोरोना संक्रमण घटा, कलेक्टर ने जारी किया स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, आंगनबाड़ी खोलने का आदेश
दुर्ग. दुर्ग जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अब कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इसे देखते हुए अब बंदिशों में भी छूट दी जा रही है। इसी के तहत अब जिले में स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी व लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर पहले की तरह खोले जा सकेंगे, लेकिन इस दौरान सार्वजनिक स्थलों में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियम का भी पालन होगा। जिले में अभी भी जुलूस, धरना प्रदर्शन और रैली पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्देश जारी किया है। जिसके मुताबिक कोरोना संक्रमण में लगातार कम हो रहे मामलों को देखते हुए बंदिशें घटाई जा रही है, लेकिन अभी भी सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। गाइड लाइन का पालन नहीं करने की सूरत में संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकेगी।
इन्हें दी गई छूट
स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र व लाइब्रेरी सामान्य रूप से संचालित होंगे।
निजी हास्टल व कोचिंग सेंटर भी संचालित किए जा सकेंगे।
होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, फूड कोर्ट, खाद्य प्रतिष्ठान रात 12 बजे तक खोले जा सकेंगे।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट में 72 घंटे पूर्व के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता नहीं रहेगी।
मॉल, जिम, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पुल 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे।
इन पर बंदिश अब भी बरकरार
धरना, रैली, जुलूस पूर्व की तरह प्रतिबंधित रहेंगे।धार्मिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम, विवाह व दशगात्र में कार्यक्रम स्थल की क्षमता का 50 फीसदी की बंदिश जारी रहेगी।
सार्वजनिक स्थलों में मास्क व फिजकल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य होगा।
कोरोना के लक्षण होने पर संबंधित को होम आइसोलेशन में रहना होगा।