नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti 2022) के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी पीएम मोदी करोलबाग के श्रीगुरु रविदास धाम मंदिर में आयोजित शबद कीर्तन में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठकर मंजीरा भी बजाया.
संत रविदास की जयंती के दिन मंदिर और मठों में कीर्तन-भजन का विशेष आयोजन किया जाता है. कई जगहों पर झांकियां निकाली जाती हैं. साथ ही कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.मान्यता है कि संत रविदास का जन्म माघ पूर्णिमाके दिन हुआ था. आज 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है, ऐसे में आज का दिन संत रविदास की जयंती के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. कहा जाता है कि संत रविदास का जन्म चर्मकार कुल में हुआ था, इसलिए वे जूते बनाने का काम करते थे. वे किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते थे. इसलिए हर काम को पूरे मन और लगन से करते थे. उनका मानना था कि किसी भी काम को पूरे शुद्ध मन और निष्ठा के साथ ही करना चाहिए, ऐसे में उसका परिणाम भी हमेशा अच्छा ही होगा.
उधर संत गुरु रविदास की जयंती के मौके पर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में रविदास मंदिर जाएंगे. कांग्रेस नेता बुधवार सुबह सीर गोवर्धनपुर में मत्था टेकेंगे. मालूम हो कि, चुनाव आयोग ने गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब विधानसभा चुनाव स्थगित कर दिया था. राज्य में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था. अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.