पंजाब चुनाव 2022: आज पठानकोट में पीएम मोदी व फिरोजपुर में अमित शाह करेंगे रैली
जालंधर: पंजाब विधानसभा चुनाव में आज का दिन काफी गहमागहमी वाला होगा। राज्य में मतदान से चार दिन पहले आज चुनावी माहौल गर्माया रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों पंजाब के बार्डर इलाकों में रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज पठानकोट में रैली को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिराेजपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले जालंधर में चुनावी रैली कर चुके हैं। दोनों रैलियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी दोपहर 12 बजे पठानकोट में संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्थल और आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। रैली स्थल और शहर के अन्य स्थानों पर चप्पे- चप्पे पर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। रैली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था 50 किलोमीटर पहले से ही कड़ी कर दी है। पठानकोट को जाने वाले हाईवे पर बड़ी तलाशी के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है। मुकेरिया से सभी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
रैली स्थल को जाने वाले सभी नाको पर भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है। किसी भी चार पहिया वाहन को जाने नही दिया जा रहा। नाकों पर डीएसपी रैंक के अधिकारियों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। बसों से आने वालों के लिए अलग रास्ता व पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के विभिन जिलों से 5 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बीएसएफ की एक कंपनी के जवान भी अपनी ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं अमित शाह फिरोजपुर में शाम चार बजे जनसभा करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी बठिंडा, कपूरथला, फगवाड़ा व जालंधर पश्चिमी में रैलियां करेंगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बठिंडा व भदौड़ में प्रचार करेंगे और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जालंधर में रोड शो करेंगे।पीएम सुबह 10.40 पर दिल्ली एयरपोर्ट से पठानकोट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजकर 50 मिनट पर प्रधानमंत्री पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से पठानकोट-जालंधर-जम्मू हाईवे से सटे भरोली कलां गांव में स्थित 21 सब एरिया ग्राउंड में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 40 मिनट तक प्रधानमंत्री की चुनावी रैली होगी।
इसके बाद 12.45 बजे प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से पठानकोट एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे और वहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। उनकी रैली के लिए 40 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री के पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद से लेकर प्रधानमंत्री की रवानगी तक जालंधर हाईवे पर ट्रैफिक को बंद किया जा सकता है।