पंजाब

राघव चड्डा के बयान पर कुमार विश्वास का तीखा प्रहार, कहा- हमारी खून से सींची से बनी सरकार में आएं चिंटू बोल रहे

नई दिल्ली: कुमार विश्वास के लगाए आरोप पर आम आदमी बैकफुट पर आ गई है। विधायक और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने इसपर सफाई दी है। चड्ढा ने कहा कि, कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र के तहत आरोप लगाया गया है। उन्होंने 2017 के पहले उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया। फर्जी वीडियो बनाकर साजिश के तहत यह किया जा रहा है।

चड्ढा के इस आरोप पर विश्वास ने पलटवार किया है। कुमार ने कहा, “आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं, जो हमारे खून पसीने से बनी सरकारों के बाद आए हैं, मलाई चाटने। कुमार विश्वास ने कहा कि उन चिंटूओं से कहना है कि अपने आका को भेजो। कुमार विश्वास ने खुली चुनौती दी है कि किसी भी चौराहे और चैनल पर आ जाइए ताकि देश को पता भी चले कि आप क्या बोलते थे और तुम्हारे मैसेज क्या हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है; कोई भी जीत या हार सकता है। भाजपा हो, कांग्रेस हो, अकाली दल हो या आप जो चुनाव जीतती हो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैंने जो कहा वह सच है। मैं उस पार्टी से था जिसे मैंने बनाया था, इसे गलत लोगों ने ले लिया है।”

कुमार ने अपने दावे को झुठलाने का केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि, “मुझसे और मत भिड़ो वरना मैं सब कुछ बता दूंगा। कुछ सांपों का इलाज, कुछ विशेष सपेरों के पास होता है और मैंने जो बात कही वो सच है। हैसियत है तो AAP के ‘आका’ जवाब दें।”

Related Articles

Back to top button