मनोरंजन

65 करोड़ में बिकी विजय देवर कोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म

मुंबई: ओटीटी प्लेटफार्म इन दिनों अपनी फिल्मी लाइब्रेरी को लगातार अपडेट करने में लगी हुई हैं। ओटीटी प्लेटफार्म्स में दक्षिण भारतीय फिल्म सितारों की फिल्मों को अपने प्लेटफार्म के लिए खरीदने की होड़ मची हुई है। इस होड़ को देखते हुए ऐसा लगने लगा है कि ओटीटी प्लेटफार्म का अब बॉलीवुड के सितारों से मोहभंग होता जा रहा है। ओटीटी पर बॉलीवुड सितारों की बहुत कम फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं साथ ही उनकी फिल्मों को वो कीमत नहीं मिल रही है जो दक्षिण के सितारों को मिल रही है। हाल ही में समाचार आए थे कि रामचरण तेजा की फिल्म आरसी-15 को जी स्टूडियो ने 350 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीद लिया है। और अब यह समाचार आ रहे हैं कि दक्षिण के एक और सितारे विजय देवर कोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर को भी ओटीटी प्लेटफार्म भारी भरकम राशि देकर खरीद लिया है।

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की मचहाईप्ड फिल्म लाइगर पर इस वक्त बॉक्स ऑफिस की नजरें टिकी हुई है। यह एक स्पोट्र्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी दक्षिण के सुपर निर्देशकों में शुमार जगन्नाथ पुुरी के हाथों में है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे हिन्दी के अतिरिक्त तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म में अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में अनन्या पांडे लीड स्टार है। ये विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म है। इसके साथ ही अनन्या पांडे पहली बार साउथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली है। जगन्नाथ पुरी इससे पहले दर्शकों को पोकिरी, टेंपर और आई स्मार्ट शंकर सरीखी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।

ऐसे में फिल्म लाइगर का क्रेज दर्शकों के बीच काफी ज्यादा है। इधर, इस फिल्म के पोस्ट थियेट्रिकल डिजीटल स्ट्रीमिंग के अधिकारों को लेकर ओटीटी प्लेटफॉम्र्स में भी जंग चल रही है। पहले चर्चा थी कि फिल्म की पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल रिलीज अधिकार ओटीटी कंपनी अमेजॉन प्राइम ने हथिया लिए हैं। अब ताजा रिपोट्र्स ये है कि अमेजॉन प्राइम वीडियो नहीं बल्कि इस रेस में डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने बाजी मारी है। सामने आ रही लेटेस्ट रिपोट्र्स का दावा है कि लाइगर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने मोटी रकम में खरीदे हैं।

सुनने में आया है कि इस फिल्म के अधिकारों के लिए कंपनी ने करीब 65 करोड़ रुपये मेकर्स को चुकाए हैं। इसे तेलुगु सिनेमा की किसी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील बताया जा रहा है। इस फिल्म को मेकर्स 25 अगस्त 2022 के दिन रिलीज करेंगे। लाइगर की रिलीज के बाद एक बार फिर निर्देशक पुरी जगन्नाथ और एक्टर विजय देवरकोंडा साथ काम करने वाले हैं। खबर है कि दोनों फिल्म जन मन गण में काम कर रहे हैं। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

Related Articles

Back to top button