सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार, कहा-सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ; जानें पूरा मामला
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर तीसरे चरण की वोटिंग रविवार को होनी है। भाजपा (BJP) सहित सभी दलों ने चुनाव को ध्यान में रखकर अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी कड़ी में यूपी के पीलीभीत पहुंचें सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है। योगी ने कहा कि सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ है।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में कहा कि अहमदाबाद बम धमाके में कोर्ट ने 38 आरोपियों को दोषी पाया और कुछ को फांसी की सज़ा सुनाई। इसमें से एक आतंकवादी का परिवार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वोट मांगते हुए देखा गया है। नई हवा है, वही सपा है। यह फिर से साबित हुआ है कि सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ।
सीएम योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना-
पीलीभीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में किसान आत्महत्या करता था, गरीब भूख से मरता था, जंगल राज की स्थिति थी, अपराधी सत्ता पर हावी था और कानून का संचालन हिस्ट्रीशीटर करते थे। 2017 से पहले चारों तरफ अराजतकता का माहौल था।