स्पोर्ट्स

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ अंतिम T20 मैच में टीम इंडिया में देखने को मिलेंगे कुछ ख़ास बदलाव, देखिए भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज (IND vs WI T20 series) का अंतिम मैच (IND vs WI 3rd T20) 20 फरवरी, रविवार को कोलकाता के ईडन गॉडर्न्स क्रिकेट स्टेडियम (Eden Gardens Cricket Stadium, Kolkata) में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) की नजर वेस्ट इंडीज़ का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे, वहीं वेस्ट विंडीज की टीम आत्मसम्मान बचाने के लिए मैदान-ए-जंग उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग एवं में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता अवसर

विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 10 दिन का ब्रेक दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया के पास श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्लेइंग 11 में शामिल करने का अवसर होगा। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को 3 मैचों की इस सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज को 8 रन से हराया। खास बात ये है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) की अगुआई में लगातार तीसरी सीरीज जीती। गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ‘ICC T20 World Cup, 2022’ में अब 8 महीने से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) नए ऑप्शन को आजमाने की कोशिश करेंगे।

ओपनिंग में छाप नहीं छोड़ पाए किशन

केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में ईशान किशन (Ishan Kishan) सलामी बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहे हैं। उनकी जगह तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आरंभ कर सकते हैं। IPL 2022 के Mega Auction में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद T20 सीरीज खेल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अब तक काफी निराश किया है। उन्हें ‘मुंबई इंडियंस’ (Mumbai Indians MI) ने 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा। पहले मैच में 42 गेंद में 35 रन बनाने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) दूसरे मैच में 10 गेंद में सिर्फ दो रन बना सके।

ईशान किशन को मिल सकते हैं और मौके

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज (West Indies vs India Bilateral Series, 2022) के बाद भारत और श्रीलंका के खिलाफ T20 और अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है। ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) को कुछ और मौके देना गलत नहीं नहीं होगा। विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है। ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते दिख सकते हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (Sri Lanka vs India Bilateral Series, 2022) में भी नहीं खेलेंगे। लेकिन, वे टेस्ट सीरीज में मैदान में लौटेंगे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (Captain), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर/आवेश खान, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।

Related Articles

Back to top button