जीवनशैलीस्वास्थ्य

रोजना पिये शहद और आंवला का जूस, दमकेगा आपका चेहरा

विटामिन सी से भरपूर आंवले के बहुत सारे चमत्कारी फायदे हैं। इसके लगातार सेवन से कई सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। नकसीर अर्थात् नाक से खून आने की समस्या में प्रतिदिन 3-4 चम्मच आंवले के जूस का सेवन करने पर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

हिंचकी की समस्या देर तक होने पर सूट के साथ आंवला का सेवन करने से हिंचकी खत्म हो जाती है। एसिडिटी के लिए आंवला रामबाण का कार्य करता है। आंवले के पाउडर को रात में भिगो दें तथा उसे सुबह छानकर उसमें मिश्री मिलाकर उसका सेवन करने से किसी भी तरह के एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है।

आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए बेहत अच्छा साबित होता है। आंवला में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण भी होते हैं। इसकी यही खूबी आंवला को त्वचा के लिए अच्छा साबित करती है। आंवला एंटी-ऑक्सीडेंट्स होता है जो त्वचा के रोमछिद्रों को छोटा करता है और दाग-धब्बों को भी कम करता है। आंवला ऑयली स्किन से जुड़ी परेशानियों के लिए रामबाण है।

हरे रंग के छोटे से आंवला में कई चमत्‍कारिक गुण होते हैं। अपनी खूबियों की वजह से आंवला को 100 रोगों की एक दवा कहा जाता है। आंवला शरीर की इम्‍यूनिटी पावर को बढ़ाता है और बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। आंवला में विटामिन C, विटामिन AB कॉम्‍प्‍लेक्‍स, पोटैशियम, कैलशियम, मैग्‍नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और डाययूरेटिक एसिड पाए जाते हैं. आयुर्वेद में तो आंवले की तुलना अमृत से की गई है।

हर मर्ज की दवा आंवला को आयुर्वेद में कई तरह के रोगों के इलाज के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। आंवला दिल के रोगों, डायबिटीज, बवासीर, अल्सर, दमा, ब्रॉन्काइटिस और फेफड़ों की बीमारी में राम बाण का काम करता है। आंवला के सेवन से बुढ़ापा दूर रहता है, यौवन बरकरार रहता है, पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है।

यह सभी फायदे आपकी त्वचा को नई चमक देने के लिए बहुत सहायक होते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि त्वचा को दमकदार और जानदार बनाए रखने में। आयुर्वेद के अनुसार आंवला में ऐसे गुणों की भरमार होती है जो आपकी त्वचा में नई जान डाल सकते हैं। आवंला भारतीय पारंपरिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स का हिस्सा रहा है। सदियों से भारतीय महिलाओं की खूबसूरती का राज उनके घरेलू नुस्खे रहे हैं।

ऐसे फेसपैक जो आंवला से तैयार किए गए हों, आपकी त्वचा में नई जान डाल सकते हैं। आंवला से तैयार होममेड फेस पैक बनाने में भी बेहद आसान होते हैं और यह त्वचा में नई चमक डाल देते हैं। सदियों से खूबसूरत त्वचा का राज रहा है आंवला। हल्दी का भी इसमें काफी अहम रोल होता है। आंवला और हल्दी से बने फेसपैक आपको ग्लोईंग स्किन दे सकते हैं। आंवला विटामिन डी से भरपूर होते हैं। यह डल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है और बढ़ती उम्र की निशानियों को भी कम करता है।

Related Articles

Back to top button