अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब में धुएं की चपेट में आए भारतीय की मौत

kanदुबई (एजेंसी)। सऊदी अरब के हाइल प्रांत में एक भारतीय नागरिक सहित दो विदेशी कोयले से उठे जहरीले धुएं की चपेट में आने से मारे गए। इन्होंने खुद को सर्दी से बचाने के लिए कोयला जलाया था। अरब न्यूज के मुताबिक  जहां भारतीय (28) और श्रीलंकाई (34) की मौत जहरीले धुआं के कारण हो गई  वहीं एक श्रीलंकाई श्रमिक गंभीर रूप से बीमार हो गया। प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि खुद को सर्दी से बचाने के लिए जलाए गए कोयले से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण दोनों की मौत हुई। ये लोग जर्लाह बाजार के समीप स्थित एक भवन में बंद कमरे में सोए हुए थे। नागरिक सुरक्षा के कर्मचारियों ने कहा कि इलाके में भयंकर सर्दियों में गरीब लोग खुद को बचाने के लिए सस्ते और खतरनाक तरीके अपनाते हैं।

Related Articles

Back to top button