करहल की चुनावी लड़ाई – अखिलेश यादव ने किया जीत का दावा, तो भाजपा उम्मीदवार ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
नई दिल्ली। करहल विधानसभा में रविवार को ही मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश की सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में शामिल करहल को लेकर भाजपा और सपा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के एक बड़े मंत्री की करहल में हुई जनसभा पर कटाक्ष करते हुए यह दावा किया कि वो करहल की सीट जीत रहे हैं । वहीं भाजपा उम्मीदवार ने करहल में समाजवादी पार्टी पर 64 बूथों पर कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए इन बूथों पर चुनाव आयोग से पुर्नमतदान करवाने की मांग की है।
करहल से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने करहल विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी को लिखे और केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त , उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ-साथ मैनपुरी के जिला चुनाव अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया है कि सपा के कार्यकर्ताओं ने 64 बूथों पर कब्जा कर लोगों को डराया-धमकाया और वोट नहीं करने दिया। बघेल ने अपने शिकायत पत्र में 12 मतदाताओं के नाम का उल्लेख करते हुए उन सबके शिकायती पत्र को भी संलग्न किया है। उन्होने अपने पत्र में उन 64 बूथों का भी जिक्र किया है, जहां पर सपा द्वारा गड़बड़ी करने के आरोप उन्होंने लगाए हैं। इसके साथ ही बघेल ने सबूत के तौर पर दन्नाहार के बूथ नंबर 110 का वीडियो भी जारी करते हुए आरोप लगाया है कि इस बूथ पर कई महिलाओं को खड़ा करके लगातार वोट डलवाए जा रहे थे।
दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव पहली बार विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने अखिलेश यादव को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए करहल से एसपी सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतारा था। इस सीट पर तीसरे चरण के तहत, रविवार को मतदान हो चुका है। लेकिन भाजपा और सपा दोनों ही दलों द्वारा किए जा रहे जीत के दावों के बीच यह भी साफ हो गया है कि इस सीट को लेकर फिलहाल विवाद थमने नहीं जा रहा है।