अन्तर्राष्ट्रीय

रूस को यूक्रेन पर हमले की तैयार करते देख रहा अमेरिका – सीएनएन

नई दिल्ली । अमेरिका रूस को यूक्रेन पर हमले की तैयारी के अनुरूप कदम उठाते हुए लगातार देख रहा है। यह जानकारी सीएनएन ने दी। ताजा खुफिया सूचनाओं से वाकिफ एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि सैन्य तैयारी बेरोकटोक जारी है, धीमी नहीं हुई है। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वे ‘सामरिक संकेतक’ बता रहे हैं कि क्षेत्र में रूसी सेनाएं कर वही रही हैं, जो आक्रमण के लिए किया जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की नजर अब फील्ड गतिविधि से परे ‘बड़ी कार्रवाइयों’ पर जो आने वाले समय में व्यापक पैमाने पर दिखाई देंगे। कई स्रोतों के अनुसार, अन्य संकेतक, जैसे इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग और व्यापक साइबर हमले, अभी तक नहीं देखे गए हैं। सूत्रों ने आगाह किया कि आदेशों को वापस लिया जा सकता है या यह गलत सूचना भी हो सकती है, जो संभव है अमेरिका और उसके सहयोगियों को भ्रमित और गुमराह करने के लिए हो।

दो अमेरिकी अधिकारियों और अमेरिकी खुफिया जानकारी से वाकिफ एक अन्य स्रोत के अनुसार, रविवार को सीएनएन ने बताया था कि अमेरिका के पास खुफिया संकेत है कि यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी कमांडरों को आदेश भेजे गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सामरिक कमांडरों और खुफिया गुर्गो को आदेश के बारे में खुफिया जानकारी कई संकेतकों में से एक है जो अमेरिका यह आकलन करने के लिए देख रहा है कि संभावित आक्रमण के लिए रूसी तैयारी अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है या नहीं।

Related Articles

Back to top button