पिता बप्पी लहिरी के निधन के बाद इमोशनल हुए बप्पा, बोले- ‘मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं…’
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का 15 फरवरी को निधन हुआ था। म्यूजिक इंडस्ट्री के इस महान रत्न ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा दिया। जब बप्पी लहिरी का निधन हुआ था तब उनका बेटा अपने परिवार के साथ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में था। पिता की मौत के बाद बेटे बप्पा लहिरी ने तुरंत मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। पिता के निधन के एक हफ्ते बाद बप्पा लहिरी (Bappa Lahiri) उन्हें याद कर इमोशनल हुए।
बप्पा ने दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे सच में नहीं पता कि कहां से शुरू करूं और क्या कहूं। पिछले साल मैंने अपने पिता से मिला था, उनसे बात करना मुझे अच्छा लगता था मैं उनका काफी सम्मान करता था। मैं पिछली बार उनसे मिलने साल 2021 में भारत में था। उनकी तबियत ठीक नहीं थी लेकिन वह अपना इलाज करा रहे थे। वह ठीक भी हो रहे थे। सेहत थोड़ी ठीक होने के बाद उन्होंने काम कर फोकस करना शुरू किया था। टीवी शो के लिए जाना, जिंगल्स बनाना, हमने एक गणपति गीत भी किया था। मुझे याद है मैं 3 दिसंबर को लॉस एंजिल्स लौट गया था।’
बप्पा लहिरी ने Etimes को दिए इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘मैंने अपने पिता और पूरे परिवार के साथ गणपति और दुर्गा पूजा एक साथ की थी। मैं उनके लॉस एंजेलिस आने का इंतजार कर रहा था। इसके बाद वह तकरीबन एक महीने तक अस्पताल में थे। लेकिन जब भी मैंने उसे फोन किया, उन्होंने मुझे कहा कि वह अब ठीक हो रहे है। 14 फरवरी को मेरे पिता ने हमसे कहा कि वह घर जाना चाहते है। वह बार-बार कह रहे थे कि घर चलो घर चलो। 15 फरवरी जब उनकी सेहत खराब हो रही थी। उन्होंने ने खाना नहीं खाया था। मां ने उससे कहा ‘ठीक है बाद में थोड़ा खा लेना’। मेरे पिता की देख भाल के लिए हमने दो नर्स रखी थी। इसके बाद फिर से उनकी तबितय खराब हुई और अस्पताल में उनका निधन हुआ।’
बप्पा लहिरी ने बताया कि एक दिन मैंने उनसे कहा था कि आप अवॉर्ड सेरेमनी में क्यों जाते हैं। घर पर अवार्ड्स रखने की जग नहीं बची है। इस पर मेरे पिता ने मुझे जवाब दिया था कि नहीं, मैं जाऊंगा, किसी ने मुझे दिल से बुलाया है और मुझे उसे निराश नहीं करना चाहिए’।