उप्र में टीईटी अभ्यर्थियों का विधानसभा के सामने प्रदर्शन
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भर्ती की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच लक्ष्मण मेला मैदान पर आमरण अनशन पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मण मेला मैदान और विधान भवन के सामने हजारों छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सड़क पर बैठ गए। इनसे निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर छात्रों को रोकने की कोशिश की गई। लंबे समय से लखनऊ में डटे ये सभी अभ्यर्थी सरकार से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पिछले कई दिनों से लक्ष्मण मेला स्थल पर सैकड़ों अभ्यर्थी जमे हुए हैं। मोर्चा अध्यक्ष गणेश शंकर ने कहा ‘‘जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगों को स्वीकार नहीं करेगी अनशन जारी रहेगा।’’ उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 72 825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग की है। लक्ष्मण मेला स्थल पर अभी तक बेमियादी अनशन पर बैठे सात अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ चुकी है।