नई दिल्ली: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर नए विकसित आगमन टर्मीनल पर विमानों का आवागमन गुरुवार तड़के शुरू हो गया। इस हवाईअड्डे का प्रचालन करने वाली कंपनी जीएमआर ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे की चरणबद्ध विस्तार योजना के तहत टी-1 के नए आगमन टर्मिनल का निर्माण किया गया है। इस पर विमानों के आगमन की शुरूआत गोवा से आने वाली इंडिगो की 6ई 6532 से होगी। यह उड़ान तकरीबन सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
नए आगमन टर्मिनल के चालू होने के साथ अब इंडिगो और स्पाइसजेट की सेवाओं को इसपर स्थानांतरित कर दिया जाएगा जबकि प्रस्थान सेवाओं में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा। हवाई अड्डा कंपनी ने कहा कि इस टर्मिनल पर यात्रियों के स्वागत के लिए आने वाले लोगों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। टी1 के नए आगमन टर्मिनल पर खान-पान , बाजार, और वाहन खड़े करने की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया गया है।