देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रमुख गणेश गोदियाल ने गुरुवार की दोपहर मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट कर उनको एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने सेवारत सैनिकों के डाक मत पत्रों के फर्जीवाड़े के संबंध में शिकायत है।
उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा सेना में सेवारत सैनिकों को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जाती है, लेकिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि डाक मतपत्रों को संबंधित सैनिक मतदाताओं तक न पहुंचाकर एक ही स्थान पर इन मत पत्रों का फर्जी दस्तखत करते हुए उनका उपयोग कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर किया गया।
डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करते हुए एक वीडियो की क्लीपिंग इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सेवारत सैनिक मतदाताओं को उनके मतदान से वंचित रखा गया है। केंद्र सरकार के भारी दबाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डाक मतपत्रों का दुरुपयोग किया गया है। यह निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है तथा सेवारत सैनिकों को भेजे गए डाक मतपत्र संबंधित मतदाता तक पहुंचे अथवा नहीं इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी आवश्यक है।
उन्होंने डाक मतपत्रों पर पारदर्शी पुनर्मतदान की व्यवस्था की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सलाहकार सुरेन्द्र कुमार, राजेश चमोली, अश्वनी बहुगुणा, रघुवीर बिष्ट, दिवाकर चमोली, राजेन्द्र सिंह धामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।