मैरीकाम को रिंग में देखकर उत्साहित हुए युवा खिलाड़ी
कानपुर: मैरीकाम को रिंग में देखकर उत्साहित हुए युवा खिलाड़ी दस्तक टाइम्स/एजेंसी कानपुर, देश के छोटे से प्रदेश मणिपुर से निकली महान महिला मुक्केबाज मैरी कॉम आज कानपुर पहुंची। कानपुर के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में बने बॉक्सिंग रिंग में मैरीकॉम के पहुंचते ही सभी उदीयमान खिलाड़ी और बॉक्सिंग कोच उत्साहित हो गए। बॉक्सिंग रिंग को देखकर मैरीकॉम अपने आपको उसमें जाने से नहीं रोक पाईं और उदीयमान खिलाडिय़ों को बॉक्सिंग के गुर सिखाने पहुंच गईं। बॉक्सिंग रिंग के अंदर और शहर के उदीयमान खिलाडिय़ों में मैरीकॉम को बॉक्सिंग रिंग में आया देख ख़ुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद मीडिय़ा से टूटी फूटी हिंदी में बात करते हुए मैरीकॉम ने बताया कि मेरी तैयारी अच्छी चल रही है और नया कोच छोटे लाल जो उत्तर प्रदेश से हैं उनको साथ लिया है। कोच यंग है जिससे नए नए गुर सीखने को मिलेंगे। लम्बे समय बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरने पर पूछे गए सवाल पर मैरीकॉम बोली कि अभी तक मेरी जो कमजोरी थी उसकी तैयारी करनी है। फिटनेस ठीक रखना है, चार राउंड के लिए एक घंटे से ज्यादा की ट्रेनिंग कर रही हूं। नए खिलाडिय़ों के संघर्ष पर पूछने पर मेरी कॉम का दर्द तो झलका पर हिंदी न आने के कारण वे उसे व्यक्त नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग एसोसिएशन जैसे चलता था वैसे ही चलता रहेगा बस खिलाड़ी को अपने परफॉर्मेंस को बेहतर से बेहतर बनाना होगा। इसके लिए पहले स्टेट में फिर देश में बेस्ट परफॉर्मेंस दो और इसके बाद इंटरनेशनल में।