मध्य प्रदेशराज्य

राजगढ़ में गला रेतकर महिला के दोनों पैर काटे

राजगढ़। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मलाहारपुरा (Village Malaharpura of Bhojpur police station area) रोड़ के समीप 55 वर्षीय महिला का शव मिला, जिसका अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेता गया (throat slit) और दोनों पैर काट दिए गए। पुलिस (Police) ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की रात ग्राम पदमपुरा हाल आवास काॅलोनी जीरापुर निवासी शैतानबाई (55) पत्नी नारायणसिंह सौंधिया की ग्राम मलाहरपुरा रोड़ के नजदीक हत्या की गई। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से महिला का गला रेता गया और उसके दोनों पैर काट दिए गए। बताया गया है कि महिला पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ जीरापुर आवास काॅलोनी में रहने लगी थी। पुलिस का कहना है कि लूट के इरादे से महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

Related Articles

Back to top button