अन्तर्राष्ट्रीय

पुतिन ने यूक्रेन की सेना से ‘सत्ता अपने हाथ में लेने’ और मास्को से बातचीत करने को कहा

नई दिल्ली । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि यूक्रेन की सेना के साथ बातचीत करना कीव में राजनेताओं की तुलना में आसान होगा। आरटी ने बताया, पुतिन ने शुक्रवार को रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों को देश में सत्ता संभालनी चाहिए और मास्को के साथ शांति पर बातचीत करनी चाहिए।

उन्होंने यूक्रेन में रूस के आक्रमण के बीच कीव सरकार और नव-नाजि़यों पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में उपयोग करने का भी आरोप लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी सेना को सरकार को अपने बच्चों, पत्नियों और प्रियजनों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कीव मास्को के सैन्य अभियान के दौरान उपयोग कर रहा है।

पुतिन ने कहा, “इसके अलावा, मैं रूसी सशस्त्र बलों की दक्षता की सराहना करना चाहता हूं, वे सम्मानजनक, वीरतापूर्वक कार्य कर रहे हैं और वे रूसी लोगों और उनकी मातृभूमि की रक्षा करने में प्रभावी और कुशल हैं।”

Related Articles

Back to top button