अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने पूर्वी जलीय क्षेत्र की तरफ संदिग्ध मिसाइल दागी

सियोल । दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलीय क्षेत्र की ओर एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेसीएस ने कहा कि उसने स्थानीय समयानुसार सुबह 7:52 बजे उत्तर कोरिया की तरफ से लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया।

इसके बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख सुह हून की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।

उत्तर कोरिया ने जनवरी में सात मिसाइल परीक्षण किए, जिनमें 5 जनवरी और 11 जनवरी को एक हाइपरसोनिक मिसाइल, 14 जनवरी को रेलवे गाड़ियों में रखकर चलने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, 17 जनवरी को दो सामरिक निर्देशित मिसाइल और अन्य मिसाइलों का परीक्षण किया गया था।

Related Articles

Back to top button