अन्तर्राष्ट्रीय

रूसी सेना ने यूक्रेन में दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान मरिया को किया नष्ट

कीव। रूस की सेना ने दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान यूक्रेन के ध्वजवाहक विमान एन-225 मरिया को नष्ट कर दिया है। ये जानकारी यूक्रेन के राज्य रक्षा समूह उक्रोबोरोनप्रोम ने टेलीग्राम पर दी। उक्रोबोरोनप्रोम ने रविवार को कहा कि कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर रूस के सैनिकों के हमले में विमान नष्ट हो गया है।

बयान के अनुसार, विमान की मरम्मत पर तीन अरब डॉलर से अधिक का खर्च आएगा और इसमें लंबा समय लगेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, साल 1980 के दशक में डिजाइन किया गया एएन-225 मरिया अब तक का सबसे लंबा और सबसे भारी हवाई जहाज था। यह 640 टन कार्गो ले जाने में सक्षम था।

Related Articles

Back to top button